देहरादून: उफनते नाले में बही कार, SDRF टीम को नदी से मिला युवक का शव
Published on

उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है ऐसे में राजधानी देहरादून से एक युवक की कार नदी के तेज बहाव में बह जाने की खबर आ रही है। दोस्त के घर से पार्टी कर लौट रहे दो युवकों की कार बंजारावाला में उफनते नाले में बह गई। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि दूसरा कार के साथ ही बह गया। जिसके बाद उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। शुक्रवार को युवक का शव घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर नदी में बरामद किया गया।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड: पहाड़ से गिरा भारी भरकम पत्थर , यात्रियों से भरे वाहन के उड़े परखच्चे
दरअसल, चांचक से लौटते वक्त काली मंदिर के पास गुरुवार रात करीब एक बजे यह हादसा हुआ। नाले पर पुल भी बना है। लेकिन पुल पार करने से पहले ढाल चढ़ना होता है। इस ढाल की शुरुआत में ही कॉलोनियों का पानी जाकर इस नाले में मिलता है।नमन और राहुल भी वहां से गुजरते हुए राजपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को पानी के तेज बहाव में जाने से पहले लोगों ने काफी मना किया था लेकिन उन्होंने किसी की नही मानी और कार को तेज बहाव में ले गए। कार ने जैसे तैसे तेज बहाव को तो पार कर लिया लेकिन कुछ ही क्षणों में नमन की कार ढलान की वजह से पीछे खींचती चली गई। देखते ही देखते लोगों के सामने ही पल भर में कार नाले में जा समाई और नमन भी उसके साथ बह गया।
यह भी पढ़े- विडियो: हरिद्वार से आ रही बस के ऊपर एकाएक टूटकर गिरा पहाड़, 40 से अधिक लोग मलबे में दबें
Haldwani Amit Morya case : अमित हत्याकांड से जुड़ा जरूरी अपडेट आया सामने, छठे दिन पुलिस...
Munni Shah Tharali MLA : थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह का निधन, देहरादून अस्पताल...
Haldwani Amit Murder News: 10 वर्षीय अमित मौर्या की ह्त्या पर परिजनों ने तहरीर में लगाया...
Dharali rescue missing list: धराली हर्षिल मे बादल फटने से घटित आपदा के उपरांत हेली के...
Dharali cloudburst missing list: धराली मे लापता पुणे के 19 छात्र, 10 वीं के 90 स्टूडेंट...
Dharali cloudburst missing rescue: दोहरी खुशी मनाने गांव गए युवक की खुशी पड़ी फीकी, जल सैलाब...