Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: due to rain car flow in river youth dead body found in river in Dehradun.

उत्तराखण्ड

देहरादून

देहरादून: उफनते नाले में बही कार, SDRF टीम को नदी से मिला युवक का शव

लोगो के काफी मना करने के बाद भी नही माना नमन और देखते ही देखते उफनते नाले में बह गई कार, साथी युवक को बचा लिया गया

उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है ऐसे में राजधानी देहरादून से एक युवक की कार नदी के तेज बहाव में बह जाने की खबर आ रही है। दोस्त के घर से पार्टी कर लौट रहे दो युवकों की कार बंजारावाला में उफनते नाले में बह गई। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि दूसरा कार के साथ ही बह गया। जिसके बाद उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। शुक्रवार को युवक का शव घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर नदी में बरामद किया गया।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड: पहाड़ से गिरा भारी भरकम पत्थर , यात्रियों से भरे वाहन के उड़े परखच्चे

दरअसल, चांचक से लौटते वक्त काली मंदिर के पास गुरुवार रात करीब एक बजे यह हादसा हुआ। नाले पर पुल भी बना है। लेकिन पुल पार करने से पहले ढाल चढ़ना होता है। इस ढाल की शुरुआत में ही कॉलोनियों का पानी जाकर इस नाले में मिलता है।नमन और राहुल भी वहां से गुजरते हुए राजपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को पानी के तेज बहाव में जाने से पहले लोगों ने काफी मना किया था लेकिन उन्होंने किसी की नही मानी और कार को तेज बहाव में ले गए। कार ने जैसे तैसे तेज बहाव को तो पार कर लिया लेकिन कुछ ही क्षणों में नमन की कार ढलान की वजह से पीछे खींचती चली गई। देखते ही देखते लोगों के सामने ही पल भर में कार नाले में जा समाई और नमन भी उसके साथ बह गया।
यह भी पढ़े-  विडियो: हरिद्वार से आ रही बस के ऊपर एकाएक टूटकर गिरा पहाड़, 40 से अधिक लोग मलबे में दबें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top