उत्तराखंड: पहाड़ में सनसनीखेजी वारदात, रिटायर्ड बीएसएफ जवान की चाकू से गोदकर हत्या
Published on

By
आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य (Uttarakhand) के पहाड़ी क्षेत्रों में भी अपराध इस कदर बढ़ने लगे हैं कि आज दिन राज्य के किसी ना किसी पर्वतीय जिले से सनसनीखेज हत्या, अपहरण एवं लूटपाट की वारदातें सामने आती रहती है। सनसनीखेज हत्या की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से आ रही है जहां मामूली कहासुनी होने पर आरोपियों ने बीएसएफ (BSF) के रिटायर्ड जवान पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के एक आरोपी के दोनों कानों में भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतक के शव को जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है वहीं गंभीर रूप से घायल मृतक के पुत्र एवं एक आरोपी को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शुरुआती जांच में हत्या का कारण शराब तस्करी से संबंधित मामले को बताया जा रहा है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में हृदय विदारक वारदात, घर में सो रहे मासूम की पीट-पीटकर हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट–बाराकोट मार्ग पर स्थित प्रेमनगर निवासी राकेश कुमार चौधरी पुत्र दीवान सिंह और अजय देऊपा पुत्र हेमराज देऊपा का बीते रोज पास में ही रहने वाले बीएसएफ के रिटायर्ड जवान प्रेम नाथ एवं उनके पुत्र बबलू नाथ गोस्वामी के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई। बताया गया है कि बहस इतनी बढ़ गई कि राकेश और अजय ने दोनों पिता-पुत्र पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल बबलू नाथ और प्रेम नाथ को सीएचसी लोहाघाट में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्रेम नाथ को मृत घोषित कर दिया जबकि बबलू को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। बता दें कि इस हत्याकांड के प्रमुख आरोपी अजय देऊपा के दोनों कानों में भी गंभीर चोटें आई हैं जिसके कारण उसे भी हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे आरोपी राकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी रिश्ते में मामा-भांजे बताए जा रहे हैं।
Syanachatti lake Uttarkashi flood: धराली के बाद स्यानाचट्टी के बिगड़े हालात, पूरा क्षेत्र पानी में डूबा,...
Roorkee Bullet accident today : बुलेट सवार युवक की गई जिंदगी, पत्नी की हालत गंभीर, पिछले...
Bhowali nainital landslide today: बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत, दो...
Chamoli bus driver accident: सोनप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही बस के चालक ने 36 यात्रियों की...
Haldwani jyoti case update: मुखानी क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्याकांड का खुलासा, आरोपी...
Gairsain Monsoon session news: कांग्रेस के हंगामे के बीच दूसरे दिन अनिश्चितकाल के लिए सदन हुआ...