Connect with us
ex army jawan mohan basera & tushar chauhan died due to car fell into ditch accident in malajhula thal road Pithoragarh:
फोटो सोशल मीडिया Thal Pithoragarh car accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Thal Pithoragarh car accident: थल खाई में गिरी कार पेंशन लेकर लौट रहे पूर्व सैनिक समेत 2 की गई जिंदगी

ex army jawan mohan basera & tushar chauhan died due to car fell into ditch accident in malajhula thal road Pithoragarh: भयावह सड़क हादसे में एक ही गांव के दो लोगों की मौके पर मौत, मृतकों में 25 वर्षीय युवक भी शामिल….

ex army jawan mohan basera & tushar chauhan died due to car fell into ditch accident in malajhula thal road Pithoragarh: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन व्यतीत होता होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। खौफनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के सीमांत पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से पूर्व सैनिक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक 25 वर्षीय युवक भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि मृत पूर्व सैनिक, बैंक से पेंशन लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी ये भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। दोनों मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव सहित समूचे क्षेत्र में भी सन्नाटा पसर गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मर्चेंट नेवी में तैनात करणदीप राणा लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार karandeep rana

पेंशन लेकर हंसी-खुशी वापस लौट रहे थे पूर्व सैनिक मोहन बसेड़ा, तभी हो गया ये भयावह सड़क हादसा

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार को एक अल्टो कार थल क्षेत्र से डुंगरीगाड़ा की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही कार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास मालाझूला के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार स्वामी पूर्व सैनिक मोहन सिंह बसेड़ा और 25 वर्षीय तुषार चौहान निवासी सानीखेत की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक मोहन बसेड़ा शुक्रवार सुबह तुषार के साथ बैंक से पेंशन लेने अपनी कार से थल स्थित बैंक में आए थे‌। कार उन्हीं के गांव का रहने वाला तुषार चला रहा था। यह भयावह सड़क हादसा थल से वापस गांव की ओर लौटते समय घटित हुआ।

हादसे की सूचना मिलने पर थल थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाण्डेय की अगुवाई में मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला। हालांकि घटना राजस्व क्षेत्र में होने के कारण पुलिस विभाग की टीम आगे की कार्रवाई नहीं कर सकी। इसका बड़ा कारण राजस्व विभाग के अधिकारियों का देर शाम तक घटनास्थल पर ना पहुंचना रहा। जिससे मृतकों के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी खासा आक्रोश देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें- Almora max accident: अल्मोड़ा धौलछीना में खाई में गिरी मैक्स, 22 वर्षीय युवक की गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!