Kashipur murder case news: शुरुआती जांच में जमीनी विवाद बताया जा रहा है हत्या का कारण, पुलिस जांच में जुटी….
राज्य की आपराधिक राजधानी बन चुके ऊधम सिंह नगर जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आए दिन सामने आने वाली अपराधिक घटनाओं से आसानी से लगाया जा सकता है। हाल ही में हुए एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस जिले में छोटी-छोटी बातों पर लोग बंदूक या कोई अन्य हथियार निकाल लेते हैं। हत्या की एक ऐसी ही खबर आज उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र से सामने आ रही है जहां पूर्व पार्षद विपिन शर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्याकांड से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Kashipur murder case news)
यह भी पढ़ें- Arjun karki Uttarakhand police:: छुट्टियों पर घर गए उत्तराखण्ड पुलिस के जवान अर्जुन सिंह कार्की का आकस्मिक निधन
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की बीते रोज एक युवक ने धारदार हथियार फावड़े से वार कर नृशंस हत्या कर दी। बताया गया है कि विपिन के घर से कुछ दूर रहने वाले टेकचंद पुत्र अमरनाथ नाम के युवक ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में जमीन को लेकर हुए विवाद के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।
(Kashipur murder case news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भयावह सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रही युवती की मौत, पिता गंभीर