Chunky Pandey Kainchi Dham: करीब आधे घंटे तक मंदिर में रहें अभिनेता चंकी पांडे, शिला पर बैठकर किया हनुमान चालीसा का पाठ, सेल्फी के लिए उमड़ी प्रशंसकों की भीड़….
Chunky Pandey Kainchi Dham
उत्तराखण्ड की हसीन वादियां न केवल देश विदेश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है बल्कि यहां की आध्यात्मिक वादियों, विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में मत्था टेकने के लिए भी देश विदेश के लोग खिंचे चले आते हैं। वैसे भी राज्य के नैनीताल जिले के भवाली में स्थित बाबा नीब करौरी का विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम अब देश विदेश के करोड़ों लोगों की अगाध आस्था का केंद्र है। प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर पर शीश नवाने आते रहते हैं जिनमें मशहूर क्रिकेटर, बॉलीबुड अभिनेता, अभिनेत्री, मीडिया जगत के लोगों सहित अनेक गणमान्य एवं नामी गिरामी हस्तियां भी शामिल हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पाण्डे, बाबा नीम करौली के दर पर पहुंचे हैं। धाम में उनके पहुंचते ही उनके दीदार के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी उनके साथ एक सैल्फी लेने के लिए बेताब नजर आएं। यहां तक कि मन्दिर के गार्ड भी उनके साथ सैल्फी लेने से नही चूके। चंकी ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई, हालांकि भीड़ को लगातार बढ़ता देख वह अपनी गाड़ी में बैठकर हल्द्वानी की ओर रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंची कैंची धाम लिया नीम करोली बाबा का आशीर्वाद
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पाण्डे, बीते रोज अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचे थे। काठगोदाम से भवाली पहुंचे चंकी ने नगारि गांव निवासी अपने मित्र संजय जोशी ‘नन्ना’ के घर कुछ देर विश्राम करने के उपरांत कैंची में बाबा नीब करौरी के दर्शन किये। इस दौरान मंदिर समिति की ओर से प्रदीप साह ‘भय्यू’ ने उन्हें मन्दिर के बारे में जानकारियां दी और बाबा के चमत्कारों से अवगत कराया। चंकी ने बाबा के धाम में उनकी शिला पर कुछ देर बैठकर न केवल शांति का अनुभव किया बल्कि वहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। वह मंदिर में करीब आधे घंटे रहे। आपको बता दें कि चंकी इन दिनों हल्द्वानी में अपनी एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। धाम की आध्यात्मिक एवं शांत वादियों से अभिभूत हुए चंकी ने जल्द ही दोबारा यहां आने की बात कही।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की वादियो में पहुँचे पूर्व कप्तान धोनी, पत्नी साक्षी के साथ करेंगे कैंची धाम के दर्शन