Ghananand Uttarakhand comedian actor: बीते 4 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं घनानंद उर्फ घन्ना भाई, देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है उपचार….
Ghananand Uttarakhand comedian actor उत्तराखंड सिनेमा जगत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां राज्य के प्रसिद्ध पहाड़ी हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई बीते 4 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। बताया गया है कि उनका उपचार श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिछले चार दिनों से वह वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर क्रिटिकल केयर यूनिट में उनकी नियमित निगरानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एलबम में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। उन्होंने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर पौड़ी से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गए थे। जिसके बाद वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी।
Ghananand Ghanna bhai health update Uttarakhand comedian actor उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देते हुए आवाज सुनो पहाड़ों की कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक बलबीर सिंह पंवार और संयोजक नरेंद्र रौथाण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घन्ना भाई को पूर्व में पेसमेकर लगाया गया था। उसके बाद से वह अस्पताल में नियमित तौर पर हृदय संबंधी जांच करवा रहे थे। उनकी जांच रिपोर्ट भी सामान्य आ रही थी। परंतु बीते कुछ दिन पूर्व अचानक उन्हें यूरिन में ब्लड आने की समस्या हुई। जिसके बाद वह सामान्य जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जहां रक्त चढ़ाने के बाद एकाएक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें चार दिन पहले वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। बीते 4 दिनों से वह वेंटीलेटर पर ही जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसकों के बीच दुआओं का दौर शुरू हो गया है। यह भी पढ़ें- Manjul Singh Majila journalist: उत्तराखंड नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह माजिला