Nainital Forest fire uttarakhand: दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू, कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत फर्नीचर भी हुए खाक…
Nainital Forest Fire Uttarakhand उत्तराखण्ड में इन दिनों जहां एक ओर सूरज आग उगल रहा है, जिससे भीषण गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है वहीं दूसरी ओर इससे दावाग्नि की घटनाएं भी बढ़ रही है। जी हां… कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद बढ़ते तापमान के कारण उत्तराखंड के जंगल एक बार फिर धधकने लगे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जरा सी चिंगारी से लगने वाली यह आग कब विकराल वनाग्नि का रूप ले रही हैं इसका पता भी नहीं चल पा रहा है। इससे न केवल अपार धन संपदा नष्ट हो रही है बल्कि आग बुझाने जा रहे कई ग्रामीणों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके अतिरिक्त अन्य निजी, सरकारी संपत्तियों का भी नुकसान हो रहा है। ऐसी ही एक खबर आज नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लाक से सामने आ रही है जहां आस पास के जंगलों में लगी आग ने प्राथमिक विद्यालय बजेड़ी के भवन को अपनी चपेट में ले लिया। आग से न केवल कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत फर्नीचर जल गए बल्कि देखते ही देखते पूरा भवन भी ध्वस्त हो गया।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: कैंची धाम मेले को लेकर डीएम वंदना चौहान ने सौंपी जिम्मेदारी…
Primary School Bajedi
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के नैनीताल जिले के गरमपानी के पास बेतालघाट ब्लाक के बजेड़ी गांव के जंगलों में लगी आग मंगलवार दोपहर को एकाएक प्राथमिक विद्यालय तक पहुंच गई। तेज हवाओं के कारण आग ने देखते ही देखते स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक स्कूल के तीन कमरें और कार्यालय में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। वो तो गनीमत रही कि इन दिनों स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण इस दौरान कमरे में छात्र नहीं थे। अन्यथा हादसे का परिणाम और भी अधिक भयावह होता।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जंगल की आग ने फिर मचाया तांडव, चपेट में आने से व्यक्ति की गई जिंदगी