उत्तराखंड: पहाड़ में जंगल की आग ने फिर मचाया तांडव, चपेट में आने से व्यक्ति की गई जिंदगी
By
Almora forest fire news: जंगल की चपेट में आने से बुरी तरह जल गया था कमर से नीचे का हिस्सा, मौके पर ही तोड़ दिया दम, परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में हड़कंप…
Almora forest fire news
उत्तराखंड में वनाग्नि से जहां वन संपदा को बेहद नुकसान पहुंच रहा है वहीं इसी से जुड़ी एक बड़ी दुखद खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां सोमेश्वर वन क्षेत्र में लगी भीषण आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के जंगल में आग लगाकर जारी की शरारती तत्वों ने विडियो…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के खाई कट्टा गांव के जंगल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना प्रचंड रूप ले लिया। आग धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ने लगी जिसे देखते हुए खाई कट्टा निवासी 45 वर्षीय महेंद्र सिंह डांगी उसे ग्रामीणों के साथ बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की लपटे इतनी भयानक थी की वे इसकी चपेट में आ गये और इस कदर झुलस गए कि कमर से नीचे का पूरा हिस्सा बुरी तरह जल गया। इस बीच महेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को अल्मोड़ा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में खोड़ी क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रथम दृष्टया जंगल में लगी आग को बुझाने के प्रयास में खाई कट्टा गांव निवासी महेंद्र सिंह डांगी की मौत हो गई है वहीं मामले की गहन जांच-पड़ताल भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से शादी में अपने पहाड़ आए थे दो युवक जंगल की आग बुझाने में गई जिंदगी