Uttarakhand Forest guard exam: एसटीएफ ने दी वन दरोगा भर्ती परीक्षा एवं पुलिस भर्ती परीक्षा को क्लिनचिट, आयोग ने ली राहत की सांस,…
उत्तराखण्ड फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा को एसटीएफ ने क्लीन चिट दे दी है। इसके अतिरिक्त पुलिस भर्ती परीक्षा को भी एसटीएफ की ओर से क्लिनचिट दी गई है। ऐसे में जहां अब पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित होने के आसार लगाए जा रहे हैं। वहीं यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि अब फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि में कोई भी बदलाव राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा नहीं किया जाएगा। जिससे यह बात भी साफ हो जाती है कि अब यह परीक्षा 22 जनवरी को ही आयोजित होगी। हालांकि इस संबंध में अभी तक लोक सेवा आयोग की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है परन्तु यह भी सच है कि एसटीएफ से क्लिनचिट मिलने के बाद आयोग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली होगी।
(Uttarakhand Forest guard exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दोबारा पटवारी परीक्षा देने के लिए अब सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा
आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा वन दरोगा (फारेस्ट गार्ड) की भर्ती परीक्षा आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित की गई थी। परंतु पटवारी पेपर लीक प्रकरण सामने आने के पश्चात इस परीक्षा पर भी असमंजस के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में जहां एक ओर आयोग ने एसटीएफ को पत्र लिखकर क्लियरेंस मांगी थी वहीं यह भी साफ कर दिया था कि क्लियरेंस मिलने तक इस भर्ती परीक्षा पर कोई भी निर्णय आयोग द्वारा नहीं लिया जाएगा। अब एसटीएफ से क्लीयरेंस मिलने के बाद आयोग की ओर से जल्द ही यह घोषणा हो सकती है कि वन दरोगा भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को ही आयोजित की जाएगी।
(Uttarakhand Forest guard exam)
यह भी पढ़ें- दरोगा भर्ती घोटाला उत्तराखण्ड: पुलिस विभाग में बड़ी कार्यवाही, 20 सब इंस्पेक्टर निलंबित