Connect with us
Trivendra panwar UKD died uttarakhand rishikesh accident
फोटो सोशल मीडिया Trivendra panwar UKD died

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Trivendra Panwar UKD Uttarakhand: नहीं रहे पूर्व यूकेडी अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार

Trivendra panwar UKD died : ऋषिकेश के नटराज चौक पर बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की चली गई जिंदगी…..

Trivendra panwar UKD died rishikesh accident: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है जिसके चलते वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खोकर दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसी ही कुछ खबर योग नगरी ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां पर सीमेंट से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले कई वाहनों को टक्कर मारी उसके बाद तीन लोगों को बेरहमी से कुचला जिसके चलते यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत अन्य दो युवकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Haridwar News Today: हरिद्वार में शादी के बीच चली गोली बच्चे की गई जिंदगी

Trivendra panwar died Rishikesh accident अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के ऋषिकेश शहर स्थित नटराज चौक के एक वेडिंग पॉइंट में प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री के बेटे का विवाह समारोह आयोजित किया गया था जिसमें कई लोग शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। तभी इस दौरान बीते रविवार की देर रात विवाह स्थल ( इंद्रमणि बडोनी चौक ) के पास सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को जोरदार टक्कर मारी जिसमें विवाह समारोह से लौट रहे यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार गंभीर रूप से घायल हुए इतना ही नहीं बल्कि उनके अलावा दिल्ली निवासी जतिन को भी गंभीर चोटे आई जबकि शेरगढ़ डोईवाला के निवासी युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद शादी की तमाम खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
यह भी पढ़ें- Haridwar News: हरिद्वार में पुलिस कांस्टेबल की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

rishikesh accident news today: बताया जा रहा है कि हादसे मे घायल हुए यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत अन्य युवक दिल्ली निवासी जतिन को भी आनन फानन मे उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र पंवार को मृत घोषित कर दिया था। जबकि जतिन ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था इस घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक फरार चल रहा है जिसकी तलाश लगातार पुलिस द्वारा की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार की मौत की खबर सुनते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें- Anjali rawat KVM school haldwani : हल्द्वानी अंजलि रावत की मौत का सच बताया दोस्तों ने

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!