Haridwar car accident News: हरिद्वार में पुलिस इंस्पेक्टर की कार जा टकराई सीधे ट्रक से पत्नी गंभीर रूप से घायल
Haridwar Car accident news of police inspector: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर की कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें इंस्पेक्टर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर जितेंद्र दुबे अपनी पत्नी सुषमा दुबे के साथ वैगनआर कार में सवार होकर रुड़की से दिल्ली की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल नारसन पहुंचा तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी कार जोरदार तरीके से भीड़ गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Roorkee News Today: आपको बता दें कि इस भीषण हादसे में इंस्पेक्टर की पत्नी सुषमा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही नारसन चौकी में तैनात चेतक कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को 108 के द्वारा उपचार हेतु गुरुकुल नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां से भी सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल, ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।