Haridwar news today: शादी समारोह के बीच चली गोली नौ वर्ष के बच्चे की हुई मौके पर मौत
Haridwar News Today marriage firing Roorkee:शादी के सीजन की शुरुआत होते ही जहां एक और लोग धूमधाम से शादी समारोह संपन्न करा खुशी मना रहे हैं वहीं एक शादी समारोह से दुखद घटना सामने आ रही है इस दुखद घटना से शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई। बता दें कि हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में शनिवार की रात शादी समारोह संपन्न हो रहा था इसी दौरान किसी ने जश्न में हर्ष फायरिंग शुरू कर दी जिससे फायरिंग के दौरान चलने वाली गोली नौ वर्ष के बच्चे को लग गई जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Roorkee marriage news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रूड़की के खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। वहीं इसी दौरान देर रात किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी जिसकी एक गोली नौ वर्ष के रियान पुत्र वसीम को लग गई जिसके बाद तुरंत ही उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।