Gagan Tripathi Haldwani: हल्द्वानी के 21 वर्षीय गगन त्रिपाठी ने 30 लाख रूपये टर्नओवर वाली कंपनी खड़ी कर छू लिए सफलता के कदम
कहते हैं कामयाबी उम्र की मोहताज नहीं होती वाकई में उत्तराखंड के एक युवा ने इस कहावत को एकदम सच कर दिखाया है जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी 21 वर्षीय गगन त्रिपाठी की जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते 30 लाख रुपए टर्नओवर वाली प्लांट ऑर्बिट कंपनी खड़ी कर दी है। बता दें कि इस कंपनी के माध्यम से गगन सस्ते दामों पर लोगों को पौधे उपलब्ध कराते हैं। गगन कहते हैं कि उन्होंने सिर्फ 10 हजार रूपये से स्टार्टअप शुरू किया था और आज देशभर से उनके पास पौधों की डिमांड आ रही है इसके साथ ही गगन ने इसमें 6 से अधिक लोगों को रोजगार भी दिया हुआ है।(Gagan Tripathi Haldwani)
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: स्वरोजगार के प्रेरणा स्रोत बने भास्कर, कोर्स करने के बाद पहाड़ में खोला रेस्टोरेंट
हल्द्वानी के मुखानी निवासी गगन त्रिपाठी को बचपन से ही पेड़ पौधों से बेहद लगाव रहा है इसी वजह से उन्होंने एग्रीकल्चर से बीएससी करने की ठानी हुई है। बताते चलें कि पढ़ाई के साथ भी 2 वर्ष पूर्व गगन ने पहले प्लांट ऑर्बिट नाम से ऑनलाइन नर्सरी शुरू की इसमें सफलता को देखते हुए गगन ने 8 महीने पूर्व कंपनी का रजिस्ट्रेशन करा दिया क्षेत्र में लगातार गगन कार्य करते रहे और कुछ ही समय में उन्होंने 30लाख रूपए टर्नओवर वाली कंपनी खड़ी कर दी आज गगन अपने ग्राहकों तक 200 से अधिक प्रजातियों के पौधे पहुंचा रहे हैं गगन को बंगलुरु केरला तमिलनाडु हैदराबाद के साथ ही महाराष्ट्र राजस्थान दिल्ली गुजरात से भी काफी ऑर्डर मिल रहे हैं। उत्तराखंड के ऐसे युवा वाकई में सम्मानित करने के काबिल हैं जिन्होंने रोजगार की मारामारी के बीच ऐसा स्वरोजगार शुरू किया।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: न्यू गांव के जसवीर ने मडुए से बने पिज्जा, बर्गर को बनाया स्वरोजगार का जरिया