garhwal rifles soldier: छुट्टियों पर घर आए गढ़वाल राइफल्स के जवान के आकस्मिक निधन से परिवार में कोहराम, अपने पीछे छोड़ गए हैं पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे..
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान का अकस्मात निधन हो गया। बताया गया है कि मृतक जवान गढ़वाल राइफल्स (garhwal rifles soldier) में नायक के पद पर तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी। मृतक जवान के आकस्मिक निधन से परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक जवान की मौत हृदयाघात के कारण हुई है। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों सहित हंसता-खेलता परिवार छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के जवान का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले थे मृतक जवान, वर्तमान में काशीपुर में रहता है मृतक जवान का परिवार:- प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के जगतपुरी निवासी जयवीर पुत्र सुल्तान सिंह भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स में नायक के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी। बताया गया है कि वर्तमान में उनका परिवार ऊधमसिह नगर जिले के काशीपुर के कचनाल गाजी में रहता था। इन दिनों जयवीर भी छुटि्टयों पर घर आए हुए थे। जिस कारण परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था। लेकिन सोमवार सुबह अचानक जयवीर की तबीयत बिगड़ गई। जिस पर परिजन उन्हें पास में ही स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- छुट्टियों में घर आए कुमाऊं रेजिमेंट के जवान सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम