Gauchar Chinyalisaur Heli Fare: हेलीकॉप्टर सेवाओं का लुत्फ उठाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा का किराया हुआ कम..
किसी भी राज्य की तरक्की और खुशहाली का अंदाजा काफी हद तक वहां की परिवहन सेवाओं से लगाया जा सकता है। प्रगति के पथ पर अग्रसर उत्तराखंड आज परिवहन सेवाओं को बेहतर कर राज्यवासियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है। सड़क, रेल के साथ ही राज्यवासियों के लिए हवाई सेवाएं भी संचालित की जा रही है। हवाई सेवाओं से संबंधित ऐसी ही एक अच्छी खबर आज देहरादून से सामने आ रही है जहां से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए संचालित होने वाली हेली सेवाओं का किराया एक हजार रुपये कम हो गया है। किराए में इस कटौती के बाद अब जहां सहस्रधारा हेलीपैड से गौचर तक की यात्रा महज 3500 रुपये में की जा सकेगी वहीं सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ का किराया 2500 रुपये होगा।
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: उत्तराखण्ड के इस रुट में शुरू होगी सस्ती हेली सेवा, आमजन भी कर सकेगें सफर
विदित हो कि ये दोनों ही हेली सेवाएं उड़ान योजना के तहत हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जाती है। देहरादून सहस्रधारा से जहां गौचर के लिए हेली सेवा सुबह सवा आठ बजे और दोपहर दो बजे संचालित होती है वहीं चिन्यालीसौड़ के लिए ये सुबह साढ़े नौ और शाम साढ़े तीन बजे उड़ान भरती है था वापसी में चिन्यालीसौड़ से सुबह 10.05 और शाम 4.05 बजे यह हेली सेवा सहस्रधारा के लिए चलती है। बता दें कि किराए में फेर-बदल होने से पूर्व अभी तक जहां गौचर के लिए किराया 4500 रुपये निर्धारित किया गया था वहीं चिन्यालीसौड़ के लिए किराया 3500 रुपये रखा गया था। इसी किराए में अब 1000 रूपए की कटौती हेरिटेज कंपनी की ओर से की गई है। इस संबंध में हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर का कहना है कि किराया कम होने का सीधा लाभ जहां स्थानीय निवासियों को होगा वहीं देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी काफी कम दरों पर हेली सेवाओं में सफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने आ रहे पर्यटक अच्छे से पढ़ लीजिए नई गाइडलाइन