Rudraprayag Gaurikund Highway news: गौरीकुंड हाईवे फिर से सोनप्रयाग के पास बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त, पैदल आवाजाही के लिए तैयार किया गए रास्ते का 50 मीटर हिस्सा हुआ ध्वस्त…..
Rudraprayag Gaurikund Highway news: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लगातार भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। अभी बीते कुछ दिनों पहले ही रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग के पास 150 मीटर हाईवे का हिस्सा ध्वस्त हो गया था। जिसे लगभग 10 दिन की मशक्कत के बाद दोबारा से तैयार किया गया था लेकिन एक बार फिर से भारी बारिश के चलते रास्ते का 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के बीच का संपर्क कट गया है।
यह भी पढ़ें- tehri garhwal rain news : टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश के चलते बह गया पुल, फंसे यात्री
Rudraprayag rain news today बता दें रुद्रप्रयाग जिले की केदार घाटी में पिछले कई दिनों से भारी वर्षा हो रही है जिसके चलते हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसी बीच बीते रविवार की देर शाम हुई बारिश के चलते पहाड़ी टूटने से आपदा के बाद क्षतिग्रस्त हुए हाईवे पर पैदल आवाजाही के लिए तैयार किए गए रास्ते का 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया जिससे सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम का संपर्क एक बार फिर से कट गया है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने बड़ी मशक्कत के साथ सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच किसी तरह से पैदल मार्ग को चलने लायक बनाया था ताकि सामान लाने ले जाने मे श्रमिकों को सुविधा हो सके। इस रास्ते से सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पैदल यात्रा व घोड़ा खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो गई थी तथा अब प्रशासन हाईवे को सुचारू करने की तैयारी में था लेकिन भूस्खलन से पैदल मार्ग की आवाजाही एक बार फिर से बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि मार्ग को सुचारु करने के लिए श्रमिक और मशीनें लगा दी गई हैं इसके साथ ही मार्ग को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पहाड़ी से निरंतर मलबा गिरने के कारण समस्याएं खड़ी हो रही है।
यह भी पढ़ें- Nainital cloud burst: नैनीताल में बादल फटने से भारी तबाही, स्कूल बस समेत कई वाहन मलबे में दबे