tehri garhwal rain news : टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश के चलते बह गया पुल, फंसे यात्री
tehri garhwal rain news : राजधानी देहरादून से सटे टिहरी जिले के सीतापुर में मूसलाधार बारिश के चलते अस्थाई पुल बहा ,एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला..
tehri garhwal rain news: उत्तराखंड के कई इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। जबकि कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है। जिसके चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं वहीं कई जगह पर बने अस्थाई पुल नदी का जलस्तर बढ़ने से बह रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले के सीतापुर से सामने आ रही है जहां पर मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बढ़े नदी के जलस्तर से अस्थाई पुल बह गया। जिसके कारण नदी में आठ पर्यटक फंस गए हालांकि सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घण्टों की मशक्कत के बाद पर्यटकों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाला।
यह भी पढ़ें- Chamoli rain news today: अचानक सड़क पर बहने लगा मट मैला पानी, खौफनाक मंजर देख दहशत में ग्रामीण
tehri garhwal rain barish today
बता दें बीते सोमवार को टिहरी जिले के सीतापुर मे हुई मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाया है। जिसकी वजह से भुद्सी मोटर मार्ग लाल पुल बहने के साथ सड़क का कुछ हिस्सा भी बह गया। दरअसल सड़क की दूसरी तरफ जंगल में एक रिज़ॉर्ट बना हुआ है जहां पर 8 पर्यटक ठहरे हुए थे और पुल टूटने की वजह से वे सभी वहां पर फंस गए। जिसकी सूचना पर्यटकों ने पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँचकर रस्सी के सहारे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं दूसरी तरफ देहरादून के माल देवता नदी का जलस्तर बढ़ने से दो मजदूर नदी में फंस गए थे जिन्हें भी सुरक्षित निकाला गया।