Gautam Kumar Rajouri Attack: उत्तराखंड के दो जवान जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद दौड़ी शोक की लहर….
Gautam Kumar Rajouri Attack: जम्मू-कश्मीर से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक और दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज पूंछ में हुए आतंकी हमले में राज्य का एक और वीर सपूत शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम राइफलमैन गौतम कुमार बताया गया है। वे मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले थे और भारतीय सेना की 89 आर्म्ड रेजीमेंट में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद गौतम अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। बताया गया है कि वह बीते शनिवार को ही छुटियां खत्म कर ड्यूटी पर गए थे और आगामी मार्च माह में उनकी शादी होने वाली थी। यह भी पढ़िए:उत्तराखंड का जवान जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के शिवपुरी निवासी गौतम कुमार भारतीय सेना की 89 आर्म्ड रेजीमेंट में बतौर राइफलमैन कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में थी। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक आवास पहुंचने की संभावना है। गौरतलब है कि बीते रोज जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के दोनाड़ क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। जिनमें राइफल मैन गौतम कुमार और चमोली जिले के नारायण बगड़ विकासखण्ड के बमियाल गांव निवासी नायक बीरेंद्र सिंह के अतिरिक्त नायक करन कुमार (एएससी), राइफल मैन चंदन कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट) और एक अन्य जवान शामिल हैं।