Uttarakhand Kanwar Yatra 2024: उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया QR SCANNER Code, स्कैन करते ही बिना भटके मिलेगी रूट और पार्किंग की सारी जानकारी…
Uttarakhand Kanwar Yatra 2024
आगामी 22 जुलाई से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र सावन मास में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही कांवड़ियों का हरिद्वार आदि तीर्थस्थलों पर पहुंचना शुरू हो जाएगा। वही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवभक्तों को रूट और पार्किंग की जानकारी से अपडेट रखने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस ने QR SCANNER तकनीकी का सहारा लिया जा रहा है। जिसकी सहायता से शिवभक्त अपने मोबाइल से कोड स्कैन कर रूट व पार्किंग की जानकारी ले सकते हैं ।
यह भी पढ़िए:हल्द्वानी मार्केट और पहाड़ की ओर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, सोमवार को इस रूट पर नो एंट्री
Haridwar Kanwar Yatra 2024 बता दें कि कांवड़ मेले में रूट एवं पार्किंग से लेकर आवश्यक दिशा-निर्देशों से जुड़े पंपलेट और क्यूआर कोड लेकर पांच पुलिस टीमों को गैर जिले और अन्य राज्यों के लिए रवाना कर दिए गए है। बताते चलें कि कांवड़ यात्रा की शुरुआत के बाद से पैदल और दुपहिया, चौपहिया वाहनों पर करोड़ों की संख्या में कांवड़ यात्री गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं जिससे मेले के दौरान यातायात व्यवस्था पर भी भारी दबाव रहता है वहीं क्यूआर कोड स्कैन करने से कांवड़ मेले के डिजीटल पेज से यात्रियों को रूट व पार्किंग की जानकारी मिल जाएगी ओर उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही पुलिस द्वारा हरबर्टपुर, पौंटा साहिब, नाहन, सिरमौर, मुज्जफरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, सोनीपत, पानीपत, देवबंद, गागलहेड़ी, छुटमलपुर, यमुनानगर, अंबाला, नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड, गाजियाबाद, बुलंद शहर, नोयडा, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम जाकर स्कैन पंपलेटो का वितरण करेंगी। इसके साथ ही, बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर पंपलेट चस्पा किए गए हैं।