अल्मोड़ा में शादी(Marriage) के दिन ही दुल्हन के आधार कार्ड(Adhar Card) की वजह से टली शादी, मामला पहुंचा पुलिस तक
राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक किशोरी के विवाह(Marriage) समारोह की अनुमति मांगने के दौरान तहसील में अधिकारियों के सम्मुख दुल्हन नाबालिग निकली। मामले से जहां परिजनों के साथ ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि आधार कार्ड(Adhar Card) के हिसाब से दुल्हन की उम्र मात्र 17 वर्ष सात माह की ही थी। इस हिसाब से दुल्हन अभी बालिग नहीं थी। परिजनों के अनुसार कुंडली के हिसाब से दुल्हन अठारह वर्ष की हो गई थी। उनका कहना था कि उन्होंने आधार कार्ड पर कभी गौर ही नहीं किया। पुलिस और एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद तय किया गया कि किशोरी के बालिग होने पर उसका विवाह उसी युवक के साथ कराया जाएगा। दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद परिजनों की ओर से इस संबंध में पुलिस को लिखित पत्र भी दिया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शादी के दिन दुल्हन निकली कोरोना संक्रमित,पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में की पूरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाक के दन्या क्षेत्र के एक गांव में पुनवानौला क्षेत्र के एक गांव से रविवार को बारात आनी थी। जिस पर दूल्हा-दूल्हन के परिजन विवाह की अनुमति मांगने तहसील कार्यालय पहुंचे। लेकिन जैसे ही अधिकारियों ने दुल्हन का आधार कार्ड देखा तो वहां मौजूद हर शख्स में हड़कंप मच गया। आधार कार्ड में दुल्हन की उम्र मात्र 17 वर्ष सात माह ही थी। यानी दुल्हन अभी बालिग नहीं थी। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दन्या क्षेत्र के एक गांव की 12वीं की छात्रा का 30 मई को पनुवानौला क्षेत्र के एक गांव में विवाह होना था। इस घटनाक्रम के बाद परिजनों की ओर से लिखित पत्र देने के बाद न केवल विवाह समारोह को टाल दिया गया बल्कि पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने दुल्हन के बालिग होने पर उसी युवक से विवाह करने का निश्चय भी कर लिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड शादी में शामिल होने के लिए सभी के पास निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी, निर्देश जारी