Connect with us
Uttarakhand News: Girl who went to make reels in Roorkee death after being hit by train

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: रील बनाने के चक्कर में चली गई युवती की जिंदगी परिजनों में मचा कोहराम

Reels girl death Roorkee:रील बनाते हुए ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत परिजनों में मचा कोहराम 

Reels girl death Roorkee सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक कई लोगों को प्रसिद्धि दें रहा है तो कहीं रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डालते नजर आते हैं। उत्तराखंड में रील बनाने के चक्कर में जान गवाने का यह पहला मामला नहीं है जी हां रील बनाने के चक्कर में एक युवती ने अपनी जान गंवा दी।यह मामला हरिद्वार जिले के रूडकी क्षेत्र का है।बता दें कि 20 वर्षीय वैशाली निवासी हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला, रुड़की के शिवपुरम स्थित अपने मामा के घर में रहती थी।

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड का जवान प्रणय नेगी शहीद दौड़ी शोक की लहर…

बताते चलें कि बुधवार की शाम करीब छह बजे वह अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक रील बनाने के लिए गई थी। दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगीं।इसी दौरान वैशाली हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद सहेली ने वैशाली के मामा के घर जाकर सूचना दी सूचना मिलते ही मामा के परिवार के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वैशाली की मौत की खबर के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!