उत्तराखंड का जवान प्रणय नेगी शहीद दौड़ी शोक की लहर…
By
Pranay Negi Martyr Army: मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर के रहने वाले थे प्रणय, दो बहनों के थे इकलौते भाई….
Pranay Negi Martyr Army
इस वक्त समूचे उत्तराखंड के लिए एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है जी हां मातृभूमि की सेवा करते हुए देवभूमि का एक और लाल शहीद हो गया है। कारगिल में तैनात प्रणय नेगी भारतीय सेवा में मेजर पद पर तैनात थे। आपको बता दे मंगलवार 29 अप्रैल की रात को ही परिजनों को मेजर प्रणय के निधन की सूचना मिली इसके बाद उनके घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है की प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर आज देर शाम या फिर कल एक मई को उनके आवास डोईवाला पहुंचाया जाएगा। प्रणय नेगी की उम्र 36 साल थी और इन दिनों वह कारगिल में तैनात थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में बेटी की शादी के दिन ही पिता की मौत, बेटी की डोली के बाद उठी पिता की अर्थी
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणय नेगी का स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इस दुखद घटना से जहां मेजर प्रणय नेगी के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है और उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मेजर प्रणय दो बहनों के इकलौते भाई थे और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। प्रणय मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे लेकिन उनका परिवार अब डोईवाला में ही रहता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान कीरत सिंह रावत शहीद, पहाड़ में चल रही थी शादी की तैयारियां….