Uttarakhand Rani lakshmi self-Defense training : उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की बेटियां रानी लक्ष्मी सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तहत सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर…..
Uttarakhand Rani lakshmi self-Defense training: उत्तराखंड में बेटियों के खिलाफ लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिनको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में बेटियों को रानी लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है। जिसके तहत अब बेटियों को स्कूलों में आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे ताकि वे विपरीत परिस्थितियों का सामना कर सके। इतना ही नहीं बल्कि यह प्रशिक्षण उन्हें आत्मविश्वास से भरने और अपनी सुरक्षा करने में सक्षम बनाएगा। इस प्रशिक्षण के तहत उन्हें मार्शल आर्ट ,कराटे ताइक्वांडो जैसे तकनीकी आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: बेटियों को सरकार का तोहफा, उच्च शिक्षा के लिए हर साल मिलेगी धनराशि
Uttarakhand govt school self-Defense training बता दें उत्तराखंड सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए एक विशेष कदम उठाने जा रही है जिसके तहत अब सरकारी स्कूल की छात्राओं को मनचलों से मुकाबला करने के लिए आत्मरक्षा के तकनीकी गुर सिखाए जाएंगे जिससे न केवल उनकी रक्षा हो सकेगी बल्कि उनके माता-पिता की चिंताएं भी कम होगी। दरअसल रानी लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तहत स्कूलों में छात्राओं को जूडो कराटे और ताइक्वांडो जैसे मार्शल आर्ट की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी जो पहले चरण में कक्षा छठवीं से 12वीं तक की 2,250 छात्राओं को दी जाएगी। जिसे स्कूलों के प्रधानाचार्य स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षकों की व्यवस्था करेंगे जो 3 महीने तक की ट्रेनिंग को संचालित करेंगे। वहीं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा के 680 और माध्यमिक शिक्षा की 1,870 स्कूलों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। इन स्कूलों के प्रधानाचार्यो को अपने क्षेत्र से प्रशिक्षकों का चयन करना होगा और कक्षा में विशेष समय पर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करना होगा। इसके अतिरिक्त उन्हें एक साथ कई हमलावरों से कैसे बचे इस पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके लिए विद्यालय को 3 महीने तक प्रतिमाह ₹5000 की धनराशि दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तहत कुल 3 करोड़ 82 लाख 50 हजार रुपए का प्रावधान रखा है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में गर्भवतियों को मिलेगा हेली एम्बुलेंस सेवा का लाभ