Glacier broke Chamoli :चमोली के माणा गांव के पास टूटा ग्लेशियर, 57 मजदूर मलबे में दबे, 16 का किया गया रेस्क्यू Glacier broke Chamoli:(avalanche) उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर माणा गांव के पास आज शुक्रवार को हो रही बर्फबारी के कारण एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा घटित हो गया है जिसके चलते मलबे मे BRO के 57 मजदूर फंस गए हैं जिनमें से अभी तक 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि 41 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है। गौर हो कि प्रदेश के कई जिलों में आज शुक्रवार की सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है जबकि उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम के पास स्थित माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा घटित हो गया है। जिसके चलते BRO के ठेकेदार के तहत वहां पर काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन समेत एसडीआरएफ की टीम को मिली तो उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे मे फंसे मजदूरों का रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जिसके तहत अभी तक 16 मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं जबकि 41 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बर्फबारी के कारण हुआ है। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लेशियर टूटने और उसके मलबे में दबे मजदूरों के प्रति गहरा दुख जताया है । उन्होंने भगवान बद्री विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की कामना की है। बताते चलें पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण राहत दल को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी मिली है कि घटनास्थल के लिए तीन-चार एंबुलेंस भेजी गई है। फिलहाल बर्फबारी के कारण प्रशासन हेलीकॉप्टर व अन्य उपकरण वहां तक पहुंचने में असमर्थ है।