Nainital Hotel Booking: क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट के जश्न के लिए अभी से बुक होने लगे हैं नैनीताल के होटल, 20-25 प्रतिशत हो चुकी है बुकिंग…
Nainital Hotel Booking
दिसंबर का माह शुरू होते ही लोग क्रिसमस एवं न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की तैयारियों में लग जाते हैं। नई नई जगह तलाश कर अपने दोस्तों के साथ वहां जाने की प्लानिंग करते हैं। इस दौरान उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से गुलजार रहते हैं। खासतौर पर सरोवर नगरी नैनीताल में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इसी सिलसिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमस और न्यू ईयर पर सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहेगा। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए नैनीताल के होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है। कारोबारियों के मुताबिक अभी तक नैनीताल शहर के अधिकतर होटलों में 20 से 25 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अभिनेता अभय देओल फिल्म शूटिंग के लिए पहुंचे नैनीताल की हसीन वादियों में
Nainital Hotel Booking
इस संबंध में होटल कारोबारियों का कहना है कि क्रिसमस के दौरान शहर में उमड़ने वाली भीड़ और होटलों के पैक होने की आंशका को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, नोएडा, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों के सैलानियों ने महीने भर पहले से ही होटल, गेस्ट हाउस व रिजॉर्ट में ठहरने को लेकर पूछताछ करने के साथ साथ कमरे बुक कराना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्योंकि इस बार क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट वीकेंड के आस पास पड़ रहा है जिससे सैलानियों की संख्या में इजाफा होना भी लाजिमी है। आपको बता दें कि इस बार क्रिसमस सोमवार को है लिहाजा वीकेंड के बाद एक और अवकाश। इसी तरह थर्टी फर्स्ट भी वीकेंड यानी रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में निश्चिंत तौर पर नैनीताल की हसीन वादियां दोनों ही दिन पर्यटकों से गुलजार रहेंगी। इस संभावना से ही होटल कारोबारी खासे उत्साहित हैं।