Rudraprayag Guldar Attack: रुद्रप्रयाग में गुलदार ने किया हमला , गांव से एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला क्षत विक्षत शव
Rudraprayag Guldar Attack उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यूं पट्टी के नौखू गांव से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक युवक का शव गांव से लगभग एक किमी दूर झाड़ियां से बरामद हुआ है। बता दें कि युवक के शव की हालत ऐसी थी कि शव का सिर और एक पैर गायब था। जिस पर ग्रामीणों ने अंदेशा लगाया कि युवक की मौत गुलदार के हमले से हुई है। वहीं कुछ ग्रामीणो ने हत्या की आशंका भी जताई है। बताते चलें मृतक युवक बीते सोमवार से गायब चल रहा था।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के नौखू गांव निवासी 35 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह गांव में अकेला रहता था । बता दें कि सोमवार को वह गहड़खाल बाजार में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया था। विवाह समारोह से वह रात करीब आठ बजे घर के लिए निकल गया था लेकिन घर नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: बस और कार की हुई भयानक भिड़ंत, कार जा टकराई सीधे पहाड़ से…
मंगलवार को जब ग्रामीणों ने देखा कि वह अपने घर नहीं पहुंचा है तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को सूचना दी। वहीं बुधवार को ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय गहड़खाल से लगभग 200 मीटर नीचे कपलखील पैदल मार्ग पर झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। जिसकी शिनाख्त अनिल सिंह के रूप में हुई।राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण कुमार चातुरी के अनुसार शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।