Tehri Garhwal Guldar : टिहरी गढ़वाल में खेत में काम कर रही किशोरी पर झपटा गुलदार ग्रामीणों की मदद से गुलदार भागा जंगल में
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाई देने वाली जंगली जानवरों के हमले की खबर आज टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार ने एक 15 वर्षीय किशोरी पर उस समय एकाएक हमला कर दिया जब वह खेत में काम करने के बाद शाम को घर वापस लौट रही थी। वो तो गनीमत रही कि किशोरी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए काफी हो-हल्ला करना शुरू कर दिया, किशोरी की चीख-पुकार बड़ी संख्या में ग्रामीणों को आता देखकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया, जिससे किशोरी की जान बच गई परंतु गुलदार के इस हमले में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजनों द्वारा ग्रामीणों की मदद से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।(Tehri Garhwal Guldar)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में गुलदार का आतंक, दुकान बंद कर घर को आ रहे बुजुर्ग को बनाया अपना निवाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के मटियाली ग्राम पंचायत के काटल गांव निवासी कमल सिंह भंडारी की 15 वर्षीय पुत्री करिश्मा भंडारी बीती शाम खेत से काम खत्म कर अपने घर को वापस लौट रही थी। बताया गया है कि जब वह अपने घर से महज 15 मीटर दूर थी तो वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने करिश्मा पर एकाएक हमला कर दिया। गुलदार के इस हमले में करिश्मा गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने या मारने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, घुघुतिया त्योहार के दिन पसरा मातम