Connect with us
Uttarakhand news: Guldar entered the bathroom of the house, forest department rescued in Dehradun

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: घर के बाथरूम में जा घुसा गुलदार, घर मालिक ने सूझबूझ से लिया काम हुआ रेस्क्यू

Guldar In Dehradun: देहरादून के एक घर के बाथरूम में जा घुसा गुलदार का शावक, मचा हड़कंप

राज्य में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर भी रुख कर रहे हैं। आज देहरादून के रानीपोखरी के घमंडपुर मार्ग पर साईं मंदिर के पास से गुलदार के शावक के बाथरूम में घुसने की खबर सामने आ रही है।। बता दें कि घमंडपुर मार्ग निवासी मंसाराम कुकरेती का बेटा आज सुबह बाथरूम में नहाने के लिए जा रहा था तो उसने देखा कि बाथरूम में पहले से ही गुलदार का शावक मौजूद है गुलदार के शावक को देख उसने सुझबुझ के साथ बिना घबराए बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया तथा इसकी सूचना परिजनों को दी। (Guldar In Dehradun)

यह भी पढ़िए:
उत्तराखण्ड: गुलदार ने किया हमला तो लीला भी जा भीड़ी और दराती से वार कर बचाई अपनी जान

शावक के बाथरूम में होने की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया। मंसाराम कुकरेती ने शावक के बच्चे के घर में होने की खबर ग्राम प्रधान को दी जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद कर लिया तथा सुरक्षित ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। बड़कोट वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि रेस्क्यू किए गए गुलदार के नर शावक की उम्र लगभग सवा साल है। पानी की तलाश में शावक आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया होगा अच्छी बात तो यह रही कि शावक ने किसी पर भी हमला नहीं किया।
यह भी पढ़िए
:उत्तराखंड : पुलिसकर्मी पर हाथी ने हमला कर उतारा मौत के घाट

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!