Kathgodam Depo Bus: हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाले यात्री ध्यान दें बढ़ते कोरोना के चलते काठगोदाम डिपो कि 4 बसों का संचालन बंद किया गया है
बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सख्त प्रतिबंधों का असर अब एक बार फिर से उत्तराखंड रोडवेज की बसों पर भी पड़ने लगा है। जिस कारण उत्तराखण्ड रोडवेज एक बार फिर से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली बसों में कटौती करने जा रहा है। इसी कड़ी में रोडवेज के काठगोदाम डिपो से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली वॉल्वो बसों की संख्या भी रोडवेज प्रबंधन द्वारा सीमित कर दी गई है। बताया गया है कि वाल्वो बसों की संख्या में कटौती के बाद अब दिल्ली के लिए मात्र चार वॉल्वो बसें चलेंगी, जिनमें ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर दो बसों का संचालन सुबह तथा दो बसों का शाम को किया जाएगा। (Kathgodam Depo Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी में रोडवेज और स्कूल बसें भी होंगी इस्तेमाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज ने एक बार फिर दिल्ली के लिए जाने वाली बसों की संख्या में कटौती करनी शुरू कर दी है। बताया गया है कि काठगोदाम डिपो की बसों को यात्री ना मिलने के कारण खासा नुकसान झेलना पड़ रहा था। यहां तक कि डीजल आदि का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा था। जिस कारण रोडवेज प्रबंधन ने काठगोदाम डिपो से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली वॉल्वो बसों की संख्या में कटौती है। बता दें कि काठगोदाम डिपो से अभी तक दिल्ली के लिए दस वाल्वो बसों का संचालन किया जाता था। जिसमें से पांच बसें सुबह जबकि पांच अन्य बसें शाम को संचालित होती थी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Roadways: दिल्ली बॉर्डर पर रोकी जा रही रोडवेज की बसें, यात्री हो रहे परेशान