उत्तराखण्ड से पंजाब का सफर हुआ महंगा, रोडवेज बसों के किराए में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी
Uttarakhand to punjab roadways bus बता दें कि जहां पहले हल्द्वानी से जालंधर के लिए 950 रुपए किराया देना पड़ता था वहीं अब यह किराया बढ़कर 990 रुपए हो गया है जबकि हल्द्वानी से लुधियाना का किराया 855 से बढ़कर 880 रुपए हो गया है। ठीक इसी प्रकार से रुद्रपुर से पटियाला का किराया 740 रुपए से बढ़कर 750 रुपए कर दिया गया है जबकि हल्द्वानी से चंडीगढ़ वाया रामनगर का किराया 785 रुपए से बढ़कर 790 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा हल्द्वानी से चंडीगढ़ वाया कालाढूंगी बाजपुर का किराया 755 रुपए से बढ़कर 765 हो गया है। इसी के साथ हल्द्वानी से चंडीगढ़ वाया रुद्रपुर बाजपुर का किराया 805 रुपए से बढ़ाकर 810 रुपए कर दिया गया है। वहीं अंबाला पंजाब सरकार की ओर से बसों का किराया बढ़ाने के बाद हरियाणा रोडवेज की पंजाब में विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब: उत्तराखण्ड में SDM पटवारी और राजस्व कर्मियों ने ही बेच डाली सरकारी जमीन