Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
happy diwali scam message
सांकेतिक फोटो Happy diwali scam message

उत्तराखण्ड

देहरादून

Happy diwali scam: अनजान लिंको से सावधान, क्लिक करने पर दिवाली में निकल सकता है दीवाला

happy diwali scam message: दिवाली पर एक छोटी सी भूल कर सकती है आपका अकाउंट खाली, अनजान लिंको पर ना करें क्लिक…

happy diwali scam message: उत्तराखंड समेत देशभर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अक्सर त्योहारों के मौके पर देखा जाता है कि कई सारे लोग धोखाधडी का शिकार हो जाते है। दरअसल अमन ने आपके लिए दिवाली पर कुछ भेजा है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें इस तरह के मैसेज साइबर ठग द्वारा भेजे जाते हैं जिनमे क्लिक करते ही आपकी गाढ़ी कमाई खाली हो सकती है। इसके बचाव के लिए एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अब डाक विभाग की भर्ती में बड़ा गड़बड़झाला, 6 पर हुआ मुकदमा दर्ज

diwali alert wishes बता दें दिवाली समेत कई सारे पर्वों पर ऐसे अनजान लिंक सामने आते हैं जिन पर लिखा होता है कि अमन या किसी अन्य व्यक्ति ने आपके लिए दिवाली पर कुछ भेजा है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। बस इसी भूल से सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि ये फिशिंग लिंक हो सकते है जो दिवाली जैसे मौके पर आपकी गाढ़ी कमाई को खाली कर सकते हैं। क्योंकि साइबर ठगों द्वारा त्योहारों के मौके पर लोगों को ठगने का ऐसा जाल बिछाया जाता है। इसके बचाव को लेकर एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सतर्क किया गया है। दरअसल दिवाली पर साइबर ठगो ने इस तरह के मैसेज वायरल किए हैं जिनमें फिशिंग लिंक छिपे हुए हैं इनमें कई तरह के ग्रीटिंग और चमकीले मैसेज होते हैं जिन्हें क्लिक करने पर लिंक खुल जाता है और पढ़ने वाला व्यक्ति सोचता है कि इस पर मांगी गई जानकारियां भरनी जरूरी है। इस तरह की भूल करने बचे क्योंकि साइबर ठग खातों में सेंध लगाने को तैयार बैठे हैं। यदि कोई भी गलती से ठगी का शिकार होता है तो 1930 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें। इतना ही नहीं बल्कि अनजान नंबर से आए मैसेज को खोलने से पहले एक बार उसकी जांच अवश्य कर ले।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: होटल बुकिंग के नाम पर महिला के अकाउंट से उड़ा दिए 81 हजार रुपये

बचाव के उपाय happy deepawali wishes message:-

० किसी भी अनजान व्यक्ति के इस तरह के मैसेज पर क्लिक न करें।
० मैसेज किसी पहचान वाले का भी है तो उसे फोन कर बताएं कि ये फिशिंग लिंक हो सकते हैं।
० अपने फोन से इस तरह के ग्रीटिंग और लिंक वाले मैसेज भेजने से बचें।
० लिंक वाले व्हाट्सएप मैसेज और फेसबुक के संदेशों पर ध्यान न दें।
० इस दौरान ऑफर वाले मैसेज से भी बचें। इनमें भी इस तरह के लिंक हो सकते हैं

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Diwali holiday: उत्तराखंड में 1 नवंबर को भी रहेगा दीवाली का अवकाश…

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top