Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: 81 thousand rupees blown out of woman's account in the name of hotel booking in dehradun

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड: होटल बुकिंग के नाम पर महिला के अकाउंट से उड़ा दिए 81 हजार रुपये

Dehradun: साबर क्राइम का शिकार हुई महिला, होटल बुकिंग (Hotel Booking) के नाम पर कुछ ही देर में अकाउंट से साफ हुए 81 हजार रुपये

इंटरनेट के जितने फायदे हैं उससे कई अधिक इसके नुकसान भी। इसी इंटरनेट की दुनिया की सबसे बडी खामी है साईबर क्राइम जिसके चक्कर में आए दिन न जाने कितने लोगो को लाखो की चपत लग चुकी है। ऐसा ही एक ताजा मामला राजधानी देहरादून Dehradun) का है जहां एक महिला को आनलाइन होटल बुक ( Hotel Booking)  करवाना भारी पड़ गया। साइबर ठग ने महिला के खाते से 81 हजार रुपये उड़ा दिए। दरअसल देहरादून के नथुवावाला निवासी साक्षी बहुगुणा ने रायपुर थाना पुलिस को बताया कि वह अपने भाई-बहन के साथ मसूरी घूमने के लिए गईं थी। इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने ओयो एप का फोन नंबर सर्च कर मसूरी के एक होटल में दो कमरे बुक करवाए।

जिसके लिए उन्होंने 3040 रुपये फोन पे के माध्यम से भुगतान किया। लेकिन साक्षी को होटल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस बुकिंग को रद कर दिया। होटल बदलने के लिए उन्होंने उक्त नंबर पर काल किया इसके बाद उन्हें एक नंबर से फोन आया, व्यक्ति ने खुद को ओयो एप का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया। व्यक्ति ने बताया कि उनके लिए दूसरे होटल में कमरे बुक करवा दिए गए हैं। इसके लिए 10,700 रुपये भुगतान करने को कहा गया। महिला ने इसका भुगतान फोन पे से किया तो उनके बैंक खाते से रकम भी कट गई। व्यक्ति ने दोबारा फोन करके कहा कि अभी उन्हें रकम नहीं मिली है। महिला ने दोबारा भुगतान किया, जिसके कारण उनके बैंक खाते से कुल 21,400 रुपये कट गए। महिला ने बहुत बार उस व्यक्ति को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। बता दें कि फिलहाल रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top