Haridwar Police News: हरिद्वार पुलिस ने किया तीन शातिर महिला जेब कतरियों को गिरफ्तार
अक्सर आपने बसों तथा ट्रेनों में जेब कटने की घटनाओं को सुना होगा, साथ ही बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों और तीर्थ स्थलों में ” जेब कतरों से सावधान” के संदेश भी पढ़े होंगे। जेब कतरने की घटना को अक्सर पुरुष जेब कतरों के द्वारा ही अंजाम दिया जाता है। लेकिन तीर्थ नगरी हरिद्वार में महिला जेब कतरीयो द्वारा जेब काटने की खबर सुनने को मिल रही है। जी हां बता दें कि हरिद्वार पुलिस द्वारा तीन शातिर महिला जेब कतरीयों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इन दिनों तीर्थ नगरी हरिद्वार में सीजन के चलते यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर यह तीन महिला जेबकतरी काफी समय से लोगों की जेबें काट रही थी। बताते चलें कि आखिरकार इन महिलाओं को हरिद्वार पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।(Haridwar Police News)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड जवान हुआ हनी ट्रैप का शिकार सेना की जानकारियां लीक करने के मामले में गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली कि गंगा किनारे के कई घाटों पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की जेबें काटी जा रही हैं तथा उनका सामान भी चोरी किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और जेबकतरों आदि की चेकिंग करते हुये एसीपी के आदेश पर घाटों, मन्दिरों एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध महिलाओं पर शक हुआ तो पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार करके पूछताछ की गई जिसमें तीनों महिलाओं द्वारा अपना नाम लक्ष्मी, कोमल व गायत्री निवासी झुग्गी झोपड़ी निकट सीसीआर रोडीबेलवाला बताया गया। जब उन तीनों महिलाओं की चेकिंग की गई तो उनके पास से तेज धार वाले पेपर कटर बरामद हुए जिसके बाद पूछताछ करने पर महिलाओं द्वारा बताया गया कि पेपर कटर के सहायता से वे यात्रियों की जेब काटते हैं तथा घाटों पर आए तीर्थयात्रियों का सामान भी चोरी करती हैं। कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार तीनों शातिर महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में भेज दिया गया है।