Uttarakhand roadways conductor ticket : हरिद्वार से राजस्थान के पुष्कर जा रही यात्रियों से भरी बस पर पड़ा छापा, बिना टिकट के यात्रियों को ले जा रहा कंडक्टर पकड़ा गया…..
Uttarakhand roadways conductor ticket उत्तराखंड परिवहन निगम की बसे अपनी स्थितियों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार यह बस कंडक्टर के कारण सुर्खियों में सामने आई है। दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार से राजस्थान के पुष्कर जाने वाली बस पर छापा मारा गया जिसमें छापेमारी के दौरान कंडक्टर को यात्रियों को बिना टिकट के यात्रा करवाते हुए पकड़ा गया है।
यह भी पढ़िए:Good News: गंगोत्री – यमुनोत्री धाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है पूरा प्लान
Uttarakhand roadways bus ticket news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की डिपो बस हरिद्वार से राजस्थान के पुष्कर जा रही थी लेकिन रक्षाबंधन के दौरान बस में भरपूर सवारी थी बावजूद इसके बस में लगातार कम आय प्राप्त हो रही थी। जिससे परिवहन निगम को बस का संचालन हरिद्वार पुष्कर रूट पर करने से अत्यधिक घाटे का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते योजना बनाकर कम आय आने की सच्चाई जानने के लिए बस की आकस्मिक चेकिंग की गई। जिसमें चेकिंग दल की ओर से दिल्ली से डेढ़ सौ किलोमीटर आगे शाहपुर में बस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बस मे कुल 37 पूरी सवारी पाई गई जिनमें से 19 यात्रियों के पास टिकट नहीं मिला जिस पर यात्रियों ने बताया कि उनसे यात्रा शुल्क कंडक्टर बलराम द्वारा ले लिया गया है मगर टिकट नहीं दिया गया। चेकिंग दल की ओर से बिना टिकट बड़ी संख्या में यात्रियों को यात्रा कराने के मामले में तत्काल एआरएम सुरेश चौहान को जानकारी दी गई जिससे वो अचंभित हो गए और उन्होंने बताया कि बस को लौटकर आने पर कंडक्टर बलराम से मामले की पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आरोपी कंडक्टर बलराम को रूट ऑफ़ कर दिया जाएगा और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।