लोकगायिका माया उपाध्याय(Maya Upadhyay) को हरदा(Harish Rawat) ने नियुक्त किया अपना लोक कला और लोक संस्कृति सलाहकार
उत्तराखंड संस्कृति और रीति रिवाजो, पहनावे और बोली – भाषा को देश विदेशों तक पहुँचाने में उत्तराखंड संगीत जगत का विशेष योगदान है। अगर बात करें उत्तराखंड संगीत जगत की तो उसमें सुप्रसिद्ध लोकगायिका माया उपाध्याय(Maya Upadhyay) का नाम सबकी जुबां पर रहता है, जिन्होंने लम्बे अरसे से अपनी बेहतरीन गायिकी से पहाड़ की संस्कृति को संजोए रखा है। बता दें कि लोकगायिका माया उपाध्याय को हरीश रावत(Harish Rawat) ने अपना लोक कला संस्कृति का सलाहकार नियुक्त किया है जिसकी जानकारी स्वयं हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से दी है। बताते चलें कि लोकगायिका माया उपाध्याय ने हरीश रावत के समर्थन में हरदा हमारा आला दोबारा गीत गाया था। इस गीत से हरीश रावत काफी खुश हुए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसे साझा किया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्डी मांग रहे सशक्त भू-कानून, राजनीतिक दल खेल रहे फ्री बिजली का दांव
कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत भी हमेशा अपनी पहाड़ी संस्कृति से जुड़ी कुछ न कुछ पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा करते रहते हैं कभी वह गुड़ के चाय की चुस्कियां लेते हुए दिखते हैं तो कभी भटकी चुरकानी खाते हुए दिखते हैं। हरीश रावत कहते हैं कि लोक गायिका माया उपाध्याय उत्तराखंड संगीत जगत की एक सुप्रसिद्ध और जानी मानी हस्ती हैं। उत्तराखंड लोक संस्कृति और लोक कला में उनका अतुल्य योगदान रहा है जिसके चलते उन्होंने लोक गायिका माया उपाध्याय को अपना लोक कला और लोक संस्कृति का सलाहकार नियुक्त किया है। हरीश रावत ने कहा कि माया उपाध्याय उन्हें लोक संस्कृति और लोक कला से संबंधित सुझाव और सलाह देती रहेंगी। इसके साथ ही उन पर मेरी यह बाध्यता नहीं होगी कि वह मेरी राजनीतिक विचारधारा का अनुसरण करें।
यह भी पढ़ें- वीडियो: CM तीरथ के फटे जींस वाले बयान पर हरदा बोले आप तक मुंह पका बीमारी तो नहीं पहुंची कोई?