Uttarakhand: रेलवे प्रशासन द्वारा किया जाएगा हर्रावाला स्टेशन (Harrawala Station) के पास 36 सौ एकड़ भूमि का अधिग्रहण, वाइल्ड लाइफ आफ इंडिया को सौंपा गया प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य….
अपने इक्कीसवें वर्ष में प्रवेश कर चुका उत्तराखण्ड (Uttarakhand) अब विकास के पथ पर अग्रसर है। पर्यटन से लेकर यातायात सुविधाओं तक सभी जगह नई-नई योजनाएं कार्यान्वित हो रही है। नई सुरंगों और रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में भारतीय रेलवे भला कैसे पीछे रह सकता है। जहां एक ओर ऋषिकेश से कर्ण प्रयाग तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है वहीं दूसरी ओर अब देहरादून के हर्रावाला स्टेशन (Harrawala Station) को उत्तराखण्ड का रेलवे हब बनाने की योजना चल रही है। इस योजना के तहत रेलवे प्रशासन द्वारा हर्रावाला स्टेशन के पास 36 सौ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने के बाद राजाजी नेशनल पार्क के बीच से होकर 24 कोच वाली ट्रेनों को आसानी से चलाया जा सकेगा। बताया गया है कि इसके लिए प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य वाइल्ड लाइफ आफ इंडिया को सौंपा गया है। यह भी पढ़ें- देहरादून का रेलवे स्टेशन बनेगा 83.5 मीटर ऊंची इमारत, नए लुक में आएगा नजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के गढ़वाल मंडल में बन रही रेलवे लाइन के संचालन से पूर्व रेल मंत्रालय उत्तराखंड में रेलवे का हब बनाने की योजना बना रहा है। बताया गया है कि देहरादून स्टेशन के पास खाली जगह नहीं होने के कारण इसके लिए हर्रावाला स्टेशन का चयन किया गया है। इसके निर्माण के लिए रेलवे द्वारा यहां 36 सौ एकड़ जमीन रेलवे को अधिग्रहण करना है। बता दें कि इस योजना में जहां एक ओर देश भर से आने वाली ट्रेनों के रखरखाव, सफाई व मरम्मत करने के लिए बड़े वाशिंग लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कम से कम 10 ट्रेनों को रखा जा सकेगा वहीं देश के विभिन्न स्थानों से हर्रावाला तक 24 कोच की ट्रेनों को चलाने की योजना है। अभी तक हरिद्वार से देहरादून के बीच 18 कोच वाली ट्रेनें ही संचालित होती है।