Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Harshika Rikhari Yogasan Haldwani

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने भरी हौसलों की उड़ान योगासन में राष्ट्रीय स्तर पर जीते पुरस्कार..

Harshika Rikhari Yogasan Haldwani : हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी योगासन में ऐसी निपुण राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया देवभूमि उत्तराखंड का मान

Harshika Rikhari Yogasan Haldwani : सफलता कभी भी ना कद देखकर ना उम्र देखकर हासिल होती है बल्कि सफलता उन्हें हासिल होती है जिनके होसलों मे जान होती है और ऐसे ही बुलन्द होंसले है हल्द्वानी के देवल चौड बंदोबस्ती रहने वाली एक नन्ही सी बिटिया हर्षिका रिखाड़ी के जिन्होंने योगासन मे बड़ी उपलब्धि हासिल कर बहुत सारे पदक जीते है और अपने माता-पिता के साथ ही पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आपको बता दे हर्षिका अभी कोनार्क चिल्ड्रन अकेडमी हल्द्वानी स्कूल की कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक नन्ही सी बालिका है जिनकी रुचि योगा, जिमनास्टिक , डांस और पढ़ाई में है। बता दे हर्षिका ने भारत योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन की तरफ से मान्यता प्राप्त योगा एसोसिएशन की ओर से देहरादून में हुई नेशनल योगा प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर 6 से 15 वर्ष बालिका आयु वर्ग मे तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सबसे खास बात तो यह है कि हर्षिका योग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल दर्ज की छात्रा है।
यह भी पढ़िए: बधाई: चंपावत के तनिष्क ने उत्तीर्ण की घोड़ाखाल सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन मीडिया से खास बातचीत में हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी कहते हैं की वे बेटी का मनोबल बढ़ाने के लिए उसे हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि हर्षिका पिछले दो वर्षों से भरत योग समिति के कोच श्री नवीन पांडे जी के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षण ले रही है। जिससे उसने विभिन्न योग प्रतियोगिताओं मेंलगभग 16 से 18 मेडन, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट जीते है। हर्षिका के पिता ने बताया कि योगा के साथ साथ हर्षिका पिछले 3 महीने से ACTION WORD CENTER में श्री नीरज धपोला जी के मार्गदर्शन में जिम्नास्टिक भी कर रही है जिसमे बिटिया अभी तक बहुत कुछ सीख गई है। जिसके चलते हर्षिका ने ट्रेडिशनल योगासन में भी चौथा स्थान प्राप्त किया है और इससे पहले वह जनपदीय एवं राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में अनेक गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है। योग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से मान्यता प्राप्त योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में 27 अगस्त 2023 को बाजपुर में तृतीय कुमाऊं कप जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें भरत योग समिति देवलचौड़ बन्दोबस्ती रामपुर रोड हल्द्वानी के बच्चों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए अलग- अलग आयु वर्ग में कुल 14 मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। बता दें कि 6 से 8 वर्ष बालिका आयु वर्ग में 7 साल की हर्षिका रिखाड़ी ने ट्रेडिशनल एवं आर्टिस्टिक योगासन दोनों में 2 गोल्ड मेडल एवं नगद धनराशि जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड की स्वस्तिका जोशी ने ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता भरतनाट्यम में हासिल किया प्रथम स्थान

हर्षिका रिखाड़ी की बड़ी उपलब्धियाँ

  1. -जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किये है ।
  2. नेशनल योगा प्रतियोगिता जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें हर्षिका रिखाड़ी ने 7 साल से 15 साल आयु वर्ग में खेलकर आर्टिस्टिक योगा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  3. सूर्य नमस्कार all Age Category (Online Mode) नेशनल योगा प्रतियोगिता में 2 मिनट में 24 सेट आसन कर गोल्ड मेडल जीता है।
  4. इसके अतिरिक्त समय-समय पर प्रतियोगिताएं जैसे चैम्पियन ऑफ चैम्पियन, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रतियोगिता, योग सम्राट प्रतियोगिता इत्यादि में भी मेडल जीते है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top