उत्तराखण्ड: बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरा भारी भरकम बोल्डर, बाल बाल बचे कार सवार
By
Badrinath Highway landslide news : बदरीनाथ हाईवे के पास पहाड़ी से गिरा बोल्डर, बीच में फंसी कार में बैठे लोगों की अटकी सांस, बड़ा हादसा होने से टला….
Badrinath Highway landslide news उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक इन दिनों रुक- रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते पहाड़ी इलाकों मे लगातार बोल्डर गिर रहे है। ऐसे में इन इलाकों में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे से सामने आ रही है जहां पर पहाड़ी से बोल्डर आने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई गनीमत रही की यात्री बाल बाल बच गए अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
यह भी पढ़िए:यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में महिला के ऊपर गिरा भारी भरकम बोल्डर मौके पर गई जिंदगी…
Chamoli landslide news uttarakhand अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में शाम के समय भारी बारिश देखने को मिली। इसके साथ ही चमोली जिले के बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर गौचर कमेडा के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। जिसके कारण कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं कार में बैठे लोगों की सांसे अटक गई। गनीमत रही किसी को हानि नहीं पहुंची और बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद कार को धक्का मारकर निकालने की कोशिश की गई। फिलहाल हाईवे को बन्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि मलवा आने से अलग-अलग राज्य मार्ग समेत 87 मार्ग बंद हो गए हैं जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।