Uttarakhand monsoon Rain alert: उत्तराखंड के कुमाऊं में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, 5 जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल
uttarakhand rain school closed
मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट घोषित होते ही सभी जिलों के जिलाधिकारी भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। उन्होंने न केवल अपने जिले के सभी सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं बल्कि अभी तक नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को एकदिवसीय अवकाश भी घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि नैनीताल जिले में यह अवकाश जहां जिलाधिकारी वंदना द्वारा घोषित किया गया है वहीं चम्पावत में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय और बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 2 जुलाई (मंगलवार) को अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जबकि पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने भी जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही अल्मोड़ा जिले के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने भी जिले के सभी बारहवीं कक्षा तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़िए:नैनीताल जिले में हो रही है भारी बारिश ये रास्ते चल रहें हैं बन्द सफर से पहले देख लीजिए
सभी जिलाधिकारियों द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में यही कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा , उधमसिंह नगर एवं पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए जिलों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है । इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड पर रहने एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तुरंत तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल फ्री नम्बर (1077) पर देने के दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।