Dehradun news today: बीती दोपहर को खेलने गया था पांच वर्षीय मासूम, स्टेडियम के गड्ढे में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम….
Dehradun news today
उत्तराखण्ड में मानसूनी बारिश ने अब अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं वहीं राज्य के देहरादून जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्कूटी सवार युवक के ऊपर पहाड़ी से गिरा भारी भरकम बोल्डर मौके पर तोड़ा दम
Dehradun rain barish today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले के प्रेमनगर क्षेत्र के शिवपुरी में नीर कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार का पांच वर्षीय पुत्र अधीर कुमार उर्फ सूर्या बीती दोपहर 12 बजे के आसपास घर से खेलने निकला था। जब शाम तक भी सूर्या घर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस ने सूर्या की तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूर्या का शव प्रेमनगर दशहरा ग्राउंड में निर्माणाधीन स्टेडियम के ट्रैक में गड्ढे से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही भारी बारिश से गड्डा पानी से लबालब भरा हुआ था, जिसमें डूबने से सूर्या की मौत हुई होगी। परिजनों ने जैसे ही अपने लाडले बच्चे का शव देखा तो वे बेसुध हो गए। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक के साथ ही आक्रोश भी व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag cloud burst: रूद्रप्रयाग में फट गया बादल तबाही का दिखा मंजर