Haldwani heavy rain Flood: हल्द्वानी के कलसिया और देवखड़ी नालों में आधीरात को आई बाढ़, नाले उफान में आने से बाइक समेत बहा एक युवक…
Haldwani heavy rain Flood: उत्तराखंड के कुछ इलाको मे अभी भी मानसून की भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते नदी – नाले लगातार उफान पर है। इसी बीच नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में एक बार फिर से भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है जिसके कारण कलसिया और देवखड़ी नाले उफान पर आ गए। यहां पर पानी का सैलाब इतना तेज हो गया कि ऐसा लगा मानो पहाड़ मे कहीं बादल फटा गया हो। नाले का उफान देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए वहीं बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। इतना ही नहीं बल्कि इस तबाही के मंजर में एक बाइक सवार नाले के तेज बहाव में बह गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गधेरे में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया फौजी युवक
Nainital rain news alert बता दें बीते देर रात हल्द्वानी के दमुआढूंगा से लगे भद्ययूनी के जंगल मे लगातार हुई भारी बारिश से कलसिया और देवखड़ी नाले उफान पर आ गए। जिसके चलते जीएसटी भवन काठगोदाम में देवखड़ी नाले मे एक बाइक ( यूपी -25 सी एल 7620) सवार युवक बह गया जिसको सफाई निरीक्षक सहित नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ रात भर तलाशती रही मगर युवक का कुछ पता नहीं चल सका लेकिन युवक की बाइक 300 मीटर आगे पड़ी मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिला। वहीं सीओ नितिन लोहनी ने बताया की मनोज अपने दोस्तों को ढूंढते हुए पहुंचा था बाइक को पहचान कर उसने अंदेशा जताया कि बहा हुआ युवक उसका दोस्त आकाश सिंह है। जो शहर के एक पेट्रोल पंप पर कार्य करता है उसके परिवार में पत्नी समेत तीन बच्चे हैं जबकि वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है। वहीं कलसिया नाले के तूफान पर आने से लोगों के घरों तक पानी घुस गया जिसके कारण पुलिस प्रशासन ने नाले किनारे बने करीब 30 घरों को खाली कराया। कुछ घरों में पानी आने से दरारें पड़ गई जबकि अन्य घरों में पूरी तरह से पानी भर गया। बृहस्पतिवार की देर रात को बारिश ने अपना ऐसा कहर बरपाया कि देखते – देखते हल्द्वानी का भद्ययूनी इलाका जलमग्न हो गया।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से पानी पानी हुआ हल्द्वानी, अल्मोड़ा व नैनीताल हाइवे बंद अलर्ट मोड पर प्रशासन