सीमांत वासियों के लिए खुशखबरी, पंतनगर और पिथौरागढ़ के बीच एक बार फिर अक्टूबर माह से शुरू होने जा रही है हेली सेवा (Uttarakhand Helicopter Service), फिर मिलेगा हवाई सेवा का लाभ..
राज्य के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ वासियों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां.. चुनावी मौसम नजदीकी आने के साथ ही उन्हें एक बार फिर पिथौरागढ़ से पंतनगर तक हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा। बताया गया है कि पंतनगर से पिथौरागढ़ के बीच आगामी सात अक्टूबर से हेली सेवा (Uttarakhand Helicopter Service) शुरू होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार भी यहां हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को पत्र लिखकर इस बात की दी है। बता दें कि कुछ समय पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हवाई व हेली सेवा शुरू करने का अनुरोध उनसे किया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऑलवेदर रोड टूटने के बाद हेली सेवा का उठाए लुफ्त क्योंकि किराया हुआ सीधे आधा
ज्ञातव्य है कि राजनैतिक पार्टियां चुनाव के समय में पिथौरागढ़ वासियों को हवाई यात्रा का सपना दिखाते आई है, कई बार चुनावों को देखते हुए हवाई यात्रा शुरू भी की गई है परन्तु कुछ ही समय बाद हर बार इसे कतिपय कारणों से अनिश्चितकाल के लिए रद्द किया जाता रहा है। जिससे सीमांत वासियों के सपने अभी तक परवान नहीं चढ़ पाए हैं। अब राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल से सीमांत वासियों में एक बार फिर हवाई यात्रा शुरू होने की उम्मीद जगी है। इस संबंध में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने उन्हें पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उडान योजना के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ और पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू करने के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए जा चुके हैं तथा पंतनगर-पिथौरागढ़ हेली सेवा का कार्य पवन हंस प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया गया है, जो सात अक्टूबर से हेली सेवा शुरू करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें- अब हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए होगी हेली सेवा शुरू