Nainital Kaladhungi Road Accident: आमने-सामने से आ रही दो कारों में जोरदार भिड़ंत, उत्तराखंड हाई कोर्ट अधिवक्ता के बेटे की चली गई जिंदगी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल….
Nainital Kaladhungi Road Accident: उत्तराखंड मे सड़क दुर्घटनाओं का तांडव जारी है। जिसके चलते राज्य मे मौतों के आकड़े लगातार बढ़ रहे है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके चलते उत्तराखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में घर के आंगन में खेल रही मासूम को गुलदार ने दिनदहाड़े बनाया निवाला
Kaladhungi road accident news प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार शाम करीब 6:00 बजे नैनीताल जिले के तल्लीताल निवासी अवनीश शाह अपने वाहन संख्या uk04P 4666 से कालाढूंगी से नैनीताल की ओर जा रहे थे जैसे ही वह मंगोली के समीप पहुँचे तो बैंड मे सामने से आ रही पर्यटक वाहन संख्या DL 2C BB 0687 कार से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके चलते अवनीश बुरी तरह जख्मी हो गए। तभी राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से अवनीश को कार से बाहर निकाला और दूसरे वाहन से कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने अवनीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर कार संख्या DL 2C BB 0687 के चालक हरि नगर दिल्ली निवासी करन मलिक समेत अन्य तीन लोगों को मामूली चोटें आई है। अवनीश के शव की पोस्टमार्टम की करवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक अवनीश शाह के पिता उत्तराखंड हाई कोर्ट में अधिवक्ता है जबकि उनकी माता नैनीताल जिले के मोहनलाल शाह बालिका विद्या मंदिर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। अवनीश की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे युवक की बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त बुझ गया घर का एकलौता चिराग…