Uttarakhand paper leak News: भर्ती परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली को लेकर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, सरकार को फटकारते हुए पूछा बार-बार क्यों हो रहा ऐसा, राज्य सरकार, सीबीआई और डीजीपी को जारी किया नोटिस ..
भर्ती परीक्षाओं में लगातार धांधली, घोटाले सामने आने से आज जहां राज्य के युवा हैरान परेशान हैं वहीं समूचे देश में भी इससे उत्तराखण्ड की किरकिरी हो रही है। जहां एक ओर प्रदेश के युवा भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली को उजागर करने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं वहीं अब उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी इस पर तल्ख टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा है कि आखिर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार घपला क्यों हो रहा है? जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह तल्ख टिप्पणी मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ द्वारा की गई है। इसके साथ ही नैनीताल हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार, सीबीआई और डीजीपी को 11 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
(Uttarakhand paper leak News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पटवारी और जेई पेपर लीक मामले में दो भाई और मामा समेत पूरा परिवार गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी विकेश सिंह नेगी ने हाईकोर्ट में प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता द्वारा कहा गया है कि इसको लेकर राज्य में पिछले कुछ दिनों से छात्र सड़कों पर हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। उल्टा पुलिस प्रशासन द्वारा बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। यहां तक कि कुछ युवाओं को जेल भी भेज दिया गया है परन्तु सरकार इस पूरे मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। याचिकाकर्ता द्वारा यह भी आरोप लगाए गए हैं कि सरकार पेपर लीक कराने वालों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील करते हुए याचिकाकर्ता द्वारा यहां तक कहा गया है कि स्थानीय पुलिस और एसटीएफ पर उन्हें विश्वास नहीं है।
(Uttarakhand paper leak News)
यह भी पढ़ें- पटवारी पेपर लीक: करोड़पति बनने की चाहत में रितु ने प्रति अभ्यर्थी 12 लाख में की डील फाइनल