उत्तराखण्ड: पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, ठंड में इजाफा, पर्यटकों के खिले चेहरे
Published on
By
बीते मंगलवार से उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार शाम से ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश बर्फबारी हो रही है। बारिश बर्फबारी का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। जिससे जहां राज्य के ऊंचे पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड में इजाफा हुआ है। बता दें कि बुधवार दोपहर से ही राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रूक-रूककर रिमझिम बारिश हो रही है। पहाड़ से मैदान तक राज्य के अधिकांश इलाके बारिश की बौछारों से तर-बतर हुए हैं।
(Uttarakhand Snowfall Latest News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश बर्फबारी की संभावना, यलो अलर्ट जारी
गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढके राज्य के पहाड़ी इलाके सदैव से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं। उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ ही देश-विदेश के अधिकांश पर्यटक इस दौरान बर्फ का आनंद लेने उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में आते रहते हैं। सदैव की भांति इस बार भी पर्यटक बफीर्ली वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि बीते मंगलवार शाम से ही जहां पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली सहित अधिकांश जिलों में बारिश बर्फबारी हो रही है। वहीं बुधवार को रुद्रप्रयाग के केदारनाथ, टिहरी के नागटिब्बा और सुरकुंडा, उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी, चमोली के औली, गोरसों, ब्रहमताल, बदरीनाथ, नीती-माणा घाटी व हेमकुंड साहिब, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की हसीन वादियां बर्फ से सराबोर नजर आई। बुधवार को हुए हिमपात के बाद यहां के खूबसूरत नजारे वाकई देखने लायक हैं। जिसका आनंद आप इन खूबसूरत तस्वीरों के माध्यम से भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पहाड़िया हुई बर्फ से लदालद, पर्यटक की आई बहार
Munsiyari uttarakhand snowfall 2024 : मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात, सितंबर महीने में ही...
Uttarakhand Snowfall News 2024: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर हुआ शुरू, पर्यटकों में...
Uttarakhand snowfall 2024: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में 26 जनवरी को बारिश तथा बर्फबारी होने के...
Uttarakhand Snowfall News: पर्यटकों के लिए खुशखबरी 31st को हो सकती है बर्फबारी…. Uttarakhand Snowfall News:...
Uttarakhand Rain Snowfall 2022: उत्तराखण्ड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी...
Uttarakhand Rainfall: फिर से कुमाऊं से लेकर गढ़वाल मंडल की अधिकांश पर्वत चोटियां बर्फ से ढकी,...