Himani Semwal APO Officer: हिमानी सेमवाल ने हासिल किया मुकाम, सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ चयन, बनी घनसाली क्षेत्र की पहली महिला अभियोजन अधिकारी….
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा बीते दिनों घोषित किए गए सहायक अभियोजन अधिकारी के परीक्षा परिणामों में भी राज्य की कई प्रतिभावान बेटियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। जिनमें हिमानी सेमवाल भी शामिल हैं। जी हां… मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली क्षेत्र की रहने वाली हिमानी सेमवाल का चयन सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि हिमानी सेमवाल को घनसाली क्षेत्र की पहली महिला अभियोजन अधिकारी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Himani Semwal APO Officer)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली क्षेत्र के जमोलना गांव की रहने वाली हिमानी सेमवाल का चयन उत्तराखण्ड सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हो गया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली से प्राप्त करने वाली हिमानी ने हाईस्कूल की परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर घनसाली तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटरमिडिएट कालेज घुमेटीधार टिहरी गढ़वाल से उत्तीर्ण की है।
तत्पश्चात उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से स्नातक एवं डी.ए.बी.पीजी कालेज देहरादून से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की है। बताते चलें कि वर्तमान में जिला न्यायालय देहरादून में बतौर अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हिमानी के पिता तेजराम सेमवाल जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ख्यातिप्राप्त पत्रकार हैं वहीं उनकी माता अपनी ग्राम पंचायत – जमोलना, (घनसाली) की पूर्व ग्राम प्रधान है।
(Himani Semwal APO Officer)