Himanshu Pandey JRF exam result 2025: हिमांशु पांडे ने भूगोल विषय से JRF की परीक्षा की क्वालीफाई, पिछले साल रह चुके हैं कुमाऊं विश्वविद्यालय में भूगोल विषय के टॉपर….
Himanshu Pandey JRF exam result 2025: उत्तराखंड में हर वर्ष लाखों युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही युवाओं को सफलता हासिल होती है विशेषकर नेट, JRF, CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ युवा अपनी रणनीति, अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको नैनीताल जिले के हल्द्वानी के हिमांशु पांडे से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़ें- Salute: चमोली की अंकिता तोपाल ने दिव्यांगता को दी मात JRF परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक
Himanshu Pandey Haldwani nainital बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के पुरानी आईटीआई निवासी हिमांशु पांडे ने भूगोल विषय से jRF की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले साल हिमांशु ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में टॉप किया था जिसके चलते उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था। इससे पहले हिमांशु पांडे ने दो बार यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की और पीएचडी परीक्षा में भी सफलता हासिल कर परिजनों का मान बढ़ाया। दरअसल हिमांशु पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्य मान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग स्कूल से पूरी की है। वहीं वर्ष 2017 में हिमांशु ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद डीएसबी नैनीताल से बीएससी पूरी की तथा बीएससी के बाद हिमांशु ने भूगोल विषय से एमएससी की शिक्षा ग्रहण की और वर्ष 2022 में एमएससी पूरी करने के बाद 2023 में यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई की। इतना ही नहीं बल्कि साल के अंत में उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी परीक्षा में भी कामयाबी हासिल हुई। हिमांशु पांडे डीएसपी परिसर से ही वर्तमान में पीएचडी कर रहे हैं। बताते चलें वर्ष 2024 की नेट परीक्षा में हिमांशु ने 300 में से 210 अंक हासिल किये । हिमांशु के पिता नंदा बल्लभ पांडे एनएचपीसी बनबसा में कार्यरत है जबकि हिमांशु की माता लीला पांडे गृहणी है। हिमांशु की विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के नवनीत सिंह महर ने 99.92 पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की JRF परीक्षा