Connect with us
Navneet Singh Mahar Pithoragarh JRF exam result 2025
फोटो देवभूमि दर्शन Navneet Mahar JRF result 2025

उत्तराखण्ड

बधाई: पिथौरागढ़ के नवनीत सिंह महर ने 99.92 पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की JRF परीक्षा

Navneet Mahar JRF result 2025: पिथौरागढ़ के नवनीत सिंह महर ने 99.92 पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की JRF परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान… .

Navneet Mahar JRF result 2025: उत्तराखंड में हर वर्ष लाखों युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही युवाओं को सफलता हासिल होती है विशेषकर नेट, JRF , CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ युवा अपनी रणनीति , अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के नवनीत सिंह महर से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने जेआरएफ परीक्षा 99.92 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की है। बताते चलें कि नवनीत ने फिजिकल एजुकेशन में देश भर में आठवीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी के मधुसूदन तिवारी ने दूसरी बार उत्तीर्ण की UGC NET परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Navneet Singh Mahar Pithoragarh JRF exam result 2025:-

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में नवनीत सिंह महर ने बताया कि वह पिथौरागढ़ जिले के पोस्ट ऑफिस बिण के ग्राम चैंसर के निवासी है जिन्होंने 99.92 पर्सेंटाइल के साथ JRF परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे पहले उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा फिजिकल एजुकेशन विषय से उत्तीर्ण की थी। दरअसल नवनीत सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा APS पिथौरागढ़ से तथा अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा डोनबास्को स्कूल से ग्रहण की है। तत्पश्चात उन्होंने बीकॉम की डिग्री पिथौरागढ़ के एलएसएम पीजी कॉलेज से प्राप्त की और इसके बाद उन्होंने बीपीएड व एमपीएड की डिग्री नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से हासिल की। नवनीत सिंह महर ने बताया कि उनके पिता सुंदर सिंह महर सेवानिवृत्त आनरेरी कैप्टन है । जबकि नवनीत की माता गंगा महर गृहणी है। नवनीत की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं दूसरी ओर उन्हे लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: कुमाऊं विश्वविद्यालय के गौरव व नेहा का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!