Holi 2025 Date india: होली को लेकर बन रही असमंजस हुई दूर, इस बार 15 मार्च को मनाई जाएगी होली
Holi 2025 Date india: उत्तराखंड समेत देश भर में रंगों के पवित्र त्यौहार यानी होली को लेकर एक बार फिर से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इतना ही नहीं बल्कि इस पर कुछ लोगों का कहना है कि होली 14 मार्च को मनाई जाएगी जबकि कुछ लोगों का कहना है कि 15 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा हालांकि इस असमंजस की स्थिति का हल राज्य के विद्वानों ने एक ऑनलाइन बैठक मे निकाल लिया है । जिसके तहत बैठक में यह तय हुआ है कि होली आगामी 15 मार्च को मनाई जाएगी।
यह भी पढ़े : Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब सरकार को पिरूल दो और रुपए कमाओं..
बता दें उत्तराखंड समेत देशभर मे आगामी पर्व होली को लेकर विभिन्न राज्यों के विद्वानों ने एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने होली पर्व पर बन रही असमंजस की स्थिति का हल ढूंढ लिया है। दरअसल बैठक में तय किया गया है कि आगामी 15 मार्च को होली मनाई जाएगी जिसके लिए काशी विद्वत परिषद और पंचतत्व विद्वत परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस पर्व के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। बताते चले इस बैठक में अध्यक्षता आचार्य पवन पाठक और डॉक्टर जगदीश चंद्र भट्ट समेत काशी विद्वत परिषद के सचिव अमित मिश्रा समेत अन्य कई सारे विद्वान उपस्थित रहे। जिन्होंने होली पर बन रहे इस संशय को दूर किया है।