Uttarakhand pirul price : ₹10 प्रति किलो पीरूल खरीदने का शासनादेश जारी… Uttarakhand pirul price : उत्तराखंड सरकार की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है की पीरुल की कीमतों मे बदलाव किया गया है जिसके चलते अब पीरुल को 3 रुपए प्रति किलो के हिसाब से नही बल्कि ₹10 प्रति किलोग्राम की दर से खरीदने का आदेश जारी किया गया है। दरअसल पीरुल की खरीद से जंगलो मे लगने वाली आग को रोका जा सकेगा क्योंकि वनाग्नि का एक महत्वपूर्ण कारण चीड़ ( पीरुल) की पत्ती होती है जिसमें आग जल्दी पकड़ती है । यह भी पढ़े: Uttarakhand news upnl : उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अक्सर गर्मियों के दौरान पीरुल के पत्तों में आग लगने के कारण वनाग्नि की घटनाएं अधिकांश देखने को मिलती है जिसके कारण प्रशासन ने पीरुल की समस्या से निपटने और पीरुल एकत्रित करने के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग ने इसे लोगों को ₹3 प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करने का फैसला लिया था। इतना ही नहीं बल्कि यह नई व्यवस्था 25 मई 2023 से लागू हुई थी लेकिन अब शासन ने पीरूल की कीमतों में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिसके तहत अब पीरुल लोगों को ₹10 प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा। वही वन क्षेत्र के अंतर्गत इसकी क्रय सीमा 50 करोड़ तय की गई है। पीरुल को खरीदने पर कहीं ना कहीं मई जून जैसी भीषण गर्मी के दौरान जंगलों को आग मे धधकने से बचाया जा सकेगा ।